5 साल की FD पर कौनसा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? आइये जानते है
यदि आप इनकम टैक्स में छुट पाना चाहते है, तो 5 साल की FD आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, FD पर बैंको का ब्याज इस तरह होता है....
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 7.00% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.50% प्रतिवर्ष है।
बैंक - HDFC Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 7.00% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष है।
बैंक - Axis Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 7.00% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.50% प्रतिवर्ष है।
बैंक - ICICI Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 7.25% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8% प्रतिवर्ष है।
बैंक - Yes Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 6.75% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% प्रतिवर्ष है।
बैंक - IDFC First Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 6.50% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.50% प्रतिवर्ष है।
बैंक - SBI Bank
इस बैंक में सामान्य नागरिकों को FD पर 6.50% ( प्रतिवर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.00% प्रतिवर्ष है।
बैंक - PNB Bank
मोबाईल से 15,000 रूपए का Instant Loan पाए इस आसान तरीके से
↓
यहाँ देखे तरीका